गृहरक्षा विभाग  के अन्तर्गत पुलिस विभाग होने से  देश की कानून व्यवस्था को संभालने का काम पुलिस के हाथ ही होता है। अत: उज्जैन पुलिस का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने, अपराधियों को पकड़ने, अपराधियों के द्वारा किये जाने वाले अपराधों की खोजबीन करने, जिले की आंतरिक सम्पत्ति की रक्षा करने और जो अपराधी हैं ऐसे आपराधिक व्यक्तियो के विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही कर जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास रखते हुए कार्य करना है ।

           उज्जैन पुलिस म.प्र का  मुख्य उद्देश्य ——

1. अपराध निरोध एवं अपराधों का विवेचन । लिंक पर देखे :- http://ujjain.mppolice.gov.in/अपराध-निरोध-एवं-अपराधों-क/
2. यातायात नियंत्रण | लिंक पर देखे :-  http://ujjain.mppolice.gov.in/
3. स्थानीय नागरिकों, समितियों, संगठनों और निरीक्षण क्षेत्र में परिवारों के बारे में ज्ञात रखना और उनसे सौहार्दपूर्ण संबंध रखना तथा असामजिक व्यक्तियों और घटनाओं से संबंधित जानकारियों को ध्यान में रखना।
लिंक पर देखे  :-   http://ujjain.mppolice.gov.in/3स्थानीय-नागरिकों-समितिय/
4. राजनीतिक सूचनाओं का एकत्रीकरण तथा राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा । लिंक पर देखे :-  http://ujjain.mppolice.gov.in/राजनीतिक-सूचनाओं-का-एकत्/