पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक निर्विघ्न सम्पन्न कराने ,यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मुख्य स्थानों पर एडवांस टेक्नोलॉजी उपकरण ब्रीथ एनालायजर मय बॉडी बोर्न कैमरे का प्रयोग कर सख्ती से वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद ,अतिरिक्त पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. इंद्रजीत बाकलबार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गण श्री ओ.पी मिश्रा, श्री अनिल मौर्य , श्री सचिन परते तथा उप पुलिस अधीक्षक गण श्री सुरेन्द्र पाल सिंह राठौर ,श्री एच.एन बाथम के मार्गदर्शन में शहर के थाना क्षेत्रों में मुख्य स्थान (सेफी नाका , यूपीएस चौराहा , कोयला फाटक , इंदौर गेट , इंदिरा नगर ,एटलस चौराहा ,अकंपात रोड गायत्री शक्तिपीठ, सांदीपनि आश्रम के पास) पर जिगजैग वे में बैरिकेडिंग कर थाना प्रभारीगण द्वारा थाना बल व यातायात पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से ब्रीथ एनालायजर व बॉडी बोर्न कैमरे, ट्रैफिक जैकेट के साथ चैकिंग कर यातायात नियम ड्रंक एंड ड्राइव, मॉडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट आदि का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही प्रथक से समस्त चैंकिग स्थल की ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
एडवांस टेक्नोलॉजी उपकरण ब्रीथ एनालायजर (शराब पीकर वाहन चलाने के चलते होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने हेतु) , बॉडी बोर्न कैमरा (एक पहनने योग्य ऑडियो, वीडियो, या फोटोग्राफिक रिकॉर्डिंग सिस्टम है जो पुलिस द्वारा घटनाओं को रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग किया जाता है) के संबंध में शहर/देहात के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को उपकरणों के उपयोग,रख रखाव आदि के संबंध में पूर्व में विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है ।
उज्जैन पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग का मुख्य उद्देश्य त्यौहारो के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ बनाना एवं लोगो में सुरक्षा का भाव जागृत करना है।


