पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा लगातार गुम बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी कर परिजनों को सुपुर्द करने हेतु विशेष निर्देश दिये जा रहे है।
इसी सन्दर्भ में थाना कोतवाली में पदस्थ सउनि चंद्रभान सिंह चौहान को एक व्यक्ति निवासी मिल्कीपुरा थाना कोतवाली पर अपने परिजनों से बिछड़े हुए 06 वर्षीय बालक को देकर गया था। बच्चा अपने माता पिता व परिजनों से बिछड़ने के कारण काफी डरा व सहमा हुआ था जिस वजह से उसका निवास स्थान ज्ञात कर पाना काफी मुश्किल था। सउनि द्वारा बच्चे को जल पान करवा कर उसका ध्यान भटकाया बाद घटनास्थल के आस– पास के रहवासियों से बच्चे के संबंध में पूछताछ की गई जिसमे ज्ञात हुआ कि बच्चे के परिवार वाले उत्तर प्रदेश राज्य से चूड़ी का व्यापार करने आए हुए है तथा मिल्की पूरा में किराए के मकान में निवासरत है। जिस पर से 45 मिनिट के भीतर मकान ज्ञात कर बच्चे को सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
