शहर के समस्त थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा 63 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही।
दौराने चैकिंग 15 आरोपियों के विरुद्ध की गई आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही।
शहर/देहात के विभिन्न थानों द्वारा दौराने पेट्रोलिंग/चैकिंग के कुल 69 अनावेदकों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
02 स्थाई वारंट व 33 गिरफ्तारी वारंट कराए गए तामिल।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में शहर/ देहात के समस्त थाना क्षेत्रों में सख्ती से वाहन चैकिंग तथा पेट्रोलिंग की जा रही है।
इसी क्रम शहर के समस्त थाना क्षेत्रों के मुख्य स्थानों पर यातायात,थाना बल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 63 वाहनो पर चालानी कर्यवाही करते हुए कुल 21500 रु का समन शुल्क प्राप्त कर शासन कोष में जमा किया गया।
थाना चिमनगंज 02,थाना नागझिरी 08,थाना जीवाजीगंज 01, थाना बड़नगर 01, थाना उन्हेल 01,थाना इंगोरिया 02, आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़ा गया जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध धारा 36 बी आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
शहर/देहात के विभिन्न थानों द्वारा 48 के विरुद्ध 107/116, 01 के विरुद्ध 110 एवम् 14 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।