थाना नानाखेड़ा पुलिस ने हफ्ता वसूली करने वाले 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
एक आरोपी से पिस्टल मय तीन राउंड बरामद ।
उज्जैन पुलिस द्वारा गुडों एवं बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत *पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन ज़ोन श्री संतोष कुमार सिंह* एवं *उप पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल सिंह* के द्वारा आदतन बदमाशों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में गुण्डों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओ. पी. मिश्रा एवम् थाना प्रभारी श्री ओ.पी. अहीर द्वारा टीम गठित कर नानाखेडा क्षेत्र अधीन शनि मंदिर के पास स्थित चाय नाश्ता की दुकान पर व मेघदुत इंदौर रोड ढाबा पर अवैध रुप से शराब के लिए रुपयो की मांग करने वाले आदतन आरोपियों के विरुध थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी थी, जिस पर से अपराध क्रमांक 290/23 धारा 327, 294, 323, 506, 427, 34, 292/23 धारा 458, 327, 323, 504, 506,34 भादवि का अपराध कायम किया गया था।गठित टीम व्दारा दिनांक 22/05/23 को अलग- अलग जगहों से घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा एक आरोपी के पास पिस्टल एवं तीन राउण्ड जप्त किये गए। आरोपियों के विरुद्ध उज्जैन के विभिन्न थानो मे पूर्व में भी दर्जनों अपराध दर्ज है।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक ओ. पी. अहीर, सउनि सतीशनाथ सउनि सुनील गोड, प्र.आर. विरेन्द्रसिहआर, पुष्पराजसिह आर. मुकेश आर. कमल पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।